ब्लॉग क्या होता है
जब भी हम किसी भी सर्च इंजन पर कुछ भी सर्च करते है तो हमें बहुत सारी वेबसाइट देखने को मिलती है वे सरे या तो ब्लॉग होते है या फिर वेबसाइट होती है उसी प्रकार आप गूगल मे कुछ भी जानकारी पाने के लिए सर्च करते है तो जो भी आर्टिकल पढते हो वो सारे blog होते है I
इन्टरनेट आने के कारण लोग आज अपने विचार ,अनुभव blog के माध्यम से शेयर करते है ताकि दुनिया भर के लोग इसे पढ़ कर जानकारी हासिल कर सके I
ब्लॉग क्या होता है
blog एक ऐसी वेबसाइट होती है जिसमे blog का ओनर अपनी रूचि के अनुसार नियमित आर्टिकल लिखता है blog मे बहुत सारी सूचनाएं होती है जो इन्टरनेट का उपयोग करने वालो के लिए सहायक होती है I
blog एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति अपने विचार ,अनुभव या अपनी राय को इन्टरनेट के जरिये दुनिया के सामने रख सकता है blog कहलाता है I
ब्लॉग क्या होता है और कैसे शुरु करे I
blog कैसे शुरु करे
- सबसे पहले अपने blog की केटेगरी चुने जिस पर अपना blog लिखना है ex .-health ,tech ,fitness etc .
- अब blog बनाने के लिए प्लेटफोर्म का चयन करना होगा blogger और wordpress मे से कोई एक चुनेI
- अगर आप बिना पैसे लगाये ब्लॉग्गिंग करना चाहते हो तो blogger पर free blog बना कर ब्लॉग्गिंग कर सकते हो यहाँ पर आप को ब्लॉग्गिंग के लिए कोई भी निवेश जरुरत नहीं है I
- अगर आप के पास निवेश करने के लिए पैसे है तो आप डोमेन और होस्टिंग खरीद कर wordpress मे blog बना सकते हो I
- blog मे आर्टिकल लिखने से पहले अपने आर्टिकल का कीवर्ड रिसर्च कर ले उसके बाद ही अपनी पोस्ट को publish करे I और अपने blog को अपडेट करते रहे I
- blog का on page seo करे ताकि आपका blog सर्च इंजन मे रैंक कर सकेगा I
- ऑफ page seo करके blog का प्रयोग करे I
- ये सारी प्रोसेस करने के बाद आपके blog मे ट्रेफिक आने लगेगा I
- अपने blog को google adsense, sponsorship ,marketing आदि तरीको से monetization करके पैसा कमाना शुरु कर सकते हो I